चड्डी के नाड़े से लगा ली फांसी, पुलिस ने बचाई जान
इंदौर। थाने की हवालात में एक आरोपी ने अपनी चड्डी के नाड़े से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे करते हुए यहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस वालों ने देखा तो तत्काल फंदा खोला और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
मामला मल्हारगंज थाने का है। जानकारी के अनुसार पुलिस रवि पिता रंजिता पंवार (25) निवसी अजनोटिया ग्राम सरवर जम्बुड़ी तहसील हातोद को वारंट जारी होने के चलते पकड़कर लाई थी और उसे हवालात में बंद कर दिया था। दो दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए रवि ने थाने की हवालात में ही शाम करीब छह बजे फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। दरअसल आरोपी ने हवालात के अन्दर स्वयं द्वारा अपने पेंट के नीचे पहने हुए अंडरवियर (चड्डी ) का नाडा निकाल कर नाडे से फंदा गले में डालकर हवालात में बने लोहे के दरवाजे में बांध कर लटकने का प्रयास किया।
इस दौरान यहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल हवालात का ताला खोलकर रवि को बचाया गया और उसे इलाज के लिए पुलिसकर्मी निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत सामान्य होने के बाद कल उसे जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि यदि समय रहते पुलिसकर्मियों की निगाह उस पर नहीं पड़ती तो रवि की जान भी जा सकती थी।
इंदौर
थाने की हवालात में खुदकुशी का प्रयास
- 29 May 2023