Highlights

उत्तर-प्रदेश

थाना प्रभारी का फोन लेकर भागा बंदर, पीछे-पीछे दौड़ते रहे पुलिसकर्मी

  • 24 Mar 2022

बागपत. आमतौर पर आपने अभी तक पुलिस को चोरों या बदमाशों के पीछे भागते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी बंदर के पीछे कई पुलिस वालों को दौड़ लगाते देखा है. जी हां ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के बागपत में जहां बंदर एक पुलिस अधिकारी का फोन लेकर भाग गया और उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे से दौड़ लगाते हुए नजर आए.
दरअसल बिनौली थाने में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के आवास से उनका मोबाइल फोन लेकर एक बंदर फरार हो गया.  बता दें कि बागपत जनपद में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा और आए दिन बंदरों के हमले से कोई न कोई  व्यक्ति घायल हो जाता है. बंदरों के इस आतंक से पुलिस थाना भी महफूज नहीं हैं.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी का फोन लेकर बंदर उस वक्त भागा जब वो अपने आवास में नाश्ता कर रहे थे, तभी उनके दो मोबाइल में से एक मोबाइल को बिस्तर से उठाकर बंदर भाग गया. उसमें थाने के कई महत्वपूर्ण नंबर भी थे.
हालांकि इंस्पेक्टर ने पहले खुद बंदर से मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो थाना स्टाफ को बुलाया और बंदर से फोन लेने की कोशिश करने लगे.
पुलिसकर्मियों ने बंदर से मोबाइल छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बंदर मोबाइल लेकर गांव की एक बस्ती की तरफ भाग गया. इस दौरान बंदर आगे-आगे और पुलिसकर्मी पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए.
पुलिस को बंदर के पीछे भागते हुए देखकर लोगों ने उसे घर लिया. करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद बाद आखिरकार पुलिसकर्मी बंदर से मोबाइल छुड़ाने में कामयाब हुए जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. अब बंदर के द्वारा पुलिसकर्मी का मोबाइल लेकर भागने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
साभार आज तक