इंदौर। महू सहित देशभर में 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है। इसको लेकर सोमवार को कोतवाली थाना प्रभारी ने गरबा आयोजकों की बैठक ली। इसमें आयोजकों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने आयोजकों से कहा कि गरबा पंडाल में आयोजक अपने खुद के वॉलंटियर रखें। इसके साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी बताया गया कि लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा नियमों के अनुसार होना चाइए। रात 10 बजे तक सभी गरबा पंडाल को बंद करना होगा और अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। दरअसल, महू में 7 से अधिक जगह पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी को लेकर थाने पर पुलिस ने आयोजकों को प्रशासन के नियमों से अवगत कराया है।
इंदौर
थाने पर गरबा आयोजकों की बैठक आयोजित
- 01 Oct 2024