जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी; भीड़ को खदेड़ने हवाई फायरिंग
छतरपुर ,(एजेंसी)। छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी शख्स के आपत्तिजनक कमेंट से नाराज लोगों ने बुधवार शाम को सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पहले नारेबाजी की। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र कुमार और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। ळक की हालत गंभीर है, जिनका कउव में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि पथराव में और दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। अभी मैं एसपी के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकला हूं, हालत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत लेकर पहुंचे थे, हाथ में हथियार भी थे
दरअसल, विवाद एक समुदाय को लेकर किसी व्यक्ति की आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ। इससे नाराज होकर बुधवार शाम करीब 5 बजे समाज के लोग थाने में शिकायती आवदेन देने पहुंचे थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती गई। सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। तभी भीड़ में कुछ लोग पुलिस को हथियार और पत्थर लिए नजर आए। इस पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर का मेन गेट बंद कर दिया।
मेन गेट के बंद होते ही भीड़ ने और जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ पुलिसकर्मी उन्हें शांत करवाने बाउंड्रीवॉल पर चढ़े। वे उन्हें शांत करने कहते रहे। टीआई भी आवेदन लेने थाने बाहर निकले। वे मेन गेट पर पहुंचे ही थे कि भीड़ में आए लोग विवाद करने लगे। वे सभी मेन गेट पर पहुंचे ही थे कि बाहर से पथराव कर दिया गया। बांउड्रीवॉल पर खड़े जवान कूदकर भागे।
वहीं, टीआई ने भी खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं पाए। उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गए। टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं। पुलिसकर्मी को कई जगह चोट आई है।
1111111111111111111111
छतरपुर
थाने पर पथराव, टीआई समेत 3 घायल
- 22 Aug 2024