Highlights

सागर

थाने में अजब-गजब राजीनामा, सिर पर गंगाजल का लोटा रख मानी अपनी-अपनी गलती

  • 13 Dec 2021

सागर। सागर के बंडा में अजब-गजब मामला आया है। बंडा थाने में दो पक्ष मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही। इस पर दोनों पक्ष थाने में बने मंदिर में पहुंचे। यहां पर सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन बोल रहा है? इसका फैसला गंगाजल से किया गया। दोनों ने अपने सिर पर गंगाजल रखकर अपनी-अपनी गलती मानी और फिर सुलह कर ली।
बंडा थानाक्षेत्र के ग्राम बूड़ाखेड़ा निवासी पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने पुलिस थाने में शिकायत की थी कि सरपंच पति आमोल सिंह ने मारपीट की है। वहीं, सरपंच पति अमोल सिंह ने भी पुष्पेंद्र सिंह पर बार-बार झूठी शिकायतें करने का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर रविवार को दोनों पक्ष बंडा पुलिस थाने पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही। पुलिस की बात सुन कार्रवाई के डर से दोनों पक्ष थाना परिसर में बने राम मंदिर में पहुंचे। यहां पुजारी की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने बारी-बारी से लोटे में गंगाजल लेकर सिर पर रखा और अपनी गलती स्वीकार की।
एक-दूसरे पर मढ़े आरोप, फिर समझौता
सरपंच पति अमोल सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र बार-बार आरोप लगाकर शिकायतें करता रहता है। वो कहता है कि मुझे उसने 10 हजार रुपए दिए हैं, लेकिन मुझे 10 पैसे नहीं दिए। उसने मुझे गाली दी थी तो मैंने एक थप्पड़ मार दिया था। वहीं, शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि अमोल ने उसके पिता का प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट से नाम कटवा दिया था। मेरे साथ मारपीट की है। हालांकि, मामले में दोनों पक्षों के गलती स्वीकारने के बाद समझौता हो गया।
दोनों पक्षों ने राजीनामा किया
बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि बूढ़ाखेड़ा के एक ही परिवार के दो सदस्यों में आपसी विवाद था। शनिवार को न्यायालय परिसर के सामने दोनों के बीच विवाद हुआ था। मामले में दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों को थाने बुलाया था। थाने में आकर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मंदिर में जाकर राजीनामा कर लिया है।