मुरैना ,(एजेंसी)। मुरैना के सिविल लाइन थाने में रविवार सुबह हत्या के आरोपी ने खुदकुशी कर ली। उसने लॉकअप में अपने गमछे का फंदा बनाया और खिड़की की ग्रिल में फंसाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही एसपी समीर सौरभ भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में ळक, हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है।
शनिवार रात करीब 10 बजे बालकृष्ण जाटव (31) उर्फ सनी पुत्र काशीराम जाटव को हत्या के आरोप में पुलिस अरेस्ट करके लाई थी। दिसंबर 2023 में अशोक जाटव नाम के युवक की हत्या हुई थी। इसी मामले में बालकृष्ण आरोपी था। अशोक रिश्ते में बालकृष्ण का जीजा लगता था।
बता दें, कि मृतक के बड़े भाई कल्लू ने पुलिस पर पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें एक लाख 10 हजार रुपए कल (31 अगस्त) ही दिए थे। वहीं, बालकृष्ण के सुसाइड के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल्लू से वीडियो कॉल पर बात भी की। पटवारी ने एसपी को बर्खास्त करने और पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
अलग-अलग थानों में दर्ज थे 4-5 केस
मौके पर तहसीलदार के अलावा फोरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है। मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ चार से पांच केस अलग-अलग थानों में दर्ज थे। शुरूआती जांच में गमछे से फांसी लगाया जाना पाया गया है।
परिजन बोले- 4 दिन पहले पकड़कर लाई थी पुलिस
सनी लक्ष्मणपुर जलालपुर वार्ड क्रमांक 63 ग्वालियर का रहने वाला था। यहां मुरैना में अपनी मामी के यहां अंबेडकर नगर जौरा रोड पर रहता था। यहां मजदूरी करता था। उसके परिजनों का आरोप है कि उसे पुलिस चार दिन पहले लेकर आई थी। उसकी मौत कैसे हो गई, इसका पुलिस ने सही-सही खुलासा नहीं किया है।
जीतू पटवारी ने की एसपी को बर्खास्त करने की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पर पोस्ट करते हुए लिखा- क्या मप्र में दलित होना अपराध है? कटनी के बाद मुरैना में अनुसूचित जाति के लोग पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस थानों में ही दलितों की हत्या क्यों कर रही है। अंबेडकर की विचारधारा के लोगों से बीजेपी सरकार को इतनी नफरत क्यों है। पटवारी ने मुरैना एसपी को बर्खास्त कर आरोपी पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
मुरैना
थाने में आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जीजा के मर्डर में अरेस्ट हुआ था,भाई बोला-पुलिस ने 5 लाख मांगे
- 02 Sep 2024