Highlights

इंदौर

थाने में पुलिसकर्मी का हंगामा

  • 06 Jun 2023

इंदौर। सोमवार शाम महू के कोतवाली थाने में पुलिस कर्मी सुरेश परमार ने जमकर हंगामा किया ।पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में अधिकार  सहित अनेक कर्मियों के साथ गाली गलौच की इतना ही नही थाने में आये  श्याम बाबा की भजन संध्या की परमिशन लेने आये एक युवक को भी तमाचा मार दिया। युवक कार्तिक  द्वारा पुलिसकर्मी सुरेश परमार के खिलाफ आवेदन दिया गया है ।
इधर मामले की जानकारी जब थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया से ली तो उन्होंने बताया कि जब सुरेश थाने में गाली गलौच कर रहा था तब में फ्लैग मार्च में था। जैसे ही मुझे मामले की जानकारी लगी तो मैने थाने आकर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ओर एएसपी शशिकान्त कनकने को दी।जिस पर युवक के परिजन को आश्वासन दिया गया पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जा रहा है ।