Highlights

इंदौर

थाने में मनाया एएसआई का जन्मदिन

  • 10 Jul 2021

फोटो वायरल, वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा मामला
इंदौर। गौतमपुरा थाने के एक एएसआई ने थाने में अपना जन्मदिन मनाया और केक भी काटा। इसके बाद कुछ देर घोड़ी पर घुमा। पूरे समय उसके चेहरे पर मास्क नहीं लगा हुआ था। फोटो वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा है।
दरअसल कोरोना प्रोटोकाल के नियमानुसार अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर स्पाट फाइन जैसी कार्रवाई की जाती है। लेकिन, गौतमपुरा थाने के एएसआई संदीप अखाड़े ने प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन कर दिया। उसने न सिर्फ थाने में केक काटा, बल्कि एक दूसरे के चेहरे पर केक लगाया। बाद में घोड़ी पर बैठाकर उन्हें साथी पुलिसकर्मी घर तक ले गए। हालांकि घोड़ी पर बैठने के दौरान वह पुलिस की वर्दी में नहीं था। गौतमपुरा थाना परिसर के यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल फोटो दो से तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी के साथ खड़े युवक जन्मदिन मना रहे हैं। शामिल लोगों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंस था। केक काटने के दौरान फोटो सेशन हुआ, जिसमें सब आसपास खड़े थे।
इस संबंध में टीआई गौतमपुरा भारतसिंह ठाकुर का कहना है कि थाने में अखाड़े का जन्मदिन मनाया था और घोड़ी भी आई थी। लेकिन, जब वह घोड़ी पर बैठा था, तब सादी वर्दी में था। जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराई है।
वहीं एसपी पश्चिम महेशचंद जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। हम जांच करवाते हैं और यदि ऐसा कुछ हुआ है तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।