टीआई ने निभाई पिता की भूमिका; पूरे रीति-रिवाज से अदा की रस्म
छतरपुर। बैकग्राउंड में गाना गूंज रहा है। चंदा है तू मेरा सूरज है तू... ओ मेरी आंखों का तारा है तू...। दीवारें फूलों की मालाओं से सजी है। एक महिला कुर्सी पर बैठी है। उस पर फूल बरसाए जा रहे हैं। हर कोई बारी बारी से आकर उसे शगुन के रूप में कुछ ना कुछ भेंट कर रहा है। उत्सव मनाया जा रहा है, खुशियां मनाई जा रही है।
ये नजारा किसी घर या रिसॉर्ट का नहीं है, बल्कि पुलिस थाने का है। मध्यप्रदेश में छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने में बुधवार को महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म निभाई गई। वो भी पूरे रीति-रिवाज और पारिवारिक माहौल में। थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने पिता की भूमिका निभाई, उनकी पत्नी मां के रूप में मौजूद रही। बाकी स्टाफ ने भाई-बहनों के रूप में अपने सहकर्मी की गोद भराई की रस्म अदा की।
परिजन नहीं कर पा रहे थे गोद भराई की रस्म
महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा टीकमगढ़ जिले की रहने वाली हैं। अपने घर से दूर पदस्थ होने की वजह से उसके परिजन बेटी की गोद भराई की रस्म नहीं कर पा रहे थे, इस बात से दिव्या चिंतित थी, उसने अपने सहकर्मियों से इस बात का जिक्र भी किया था। यह बात कोतवाली थाना प्रभारी को पता चली तो उन्होंने थाना में ही डेकोरेशन करवाया। पूरे हॉल को फूलों से सजाया। फिर गोद भराई की रस्म पूरे उत्साह और रीति-रिवाज के साथ थाने में ही पूरी करवाई। आरक्षक दिव्या मिश्रा मैटरनिटी लीव पर जा रहीं हैं, इसी के चलते ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसपी ने कहा-ये एक सराहनीय पहल
इस पूरे कार्यक्रम में महिला आरक्षक के पिता की भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी अरविंद दांगी का कहना है कि महिला आरक्षक की पहली प्रेग्नेंसी हैं और वो इसे लेकर उत्साहित थी। ऐसे में उनकी इस खुशी में शामिल होने के लिए उन्होंने ये प्रयास किया। जिसमें सभी लोग शामिल हुए।
एसपी अमित सांघी कहना है कि ये एक सराहनीय पहल है, हमारी पुलिस टीम एक परिवार की तरह है। इस तरह के आयोजन से सभी को अच्छा लगता है। इसे महिला आरक्षक का भी मनोबल बढ़ेगा और दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
छतरपुर
थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई
- 21 Apr 2023