इंदौर। तेजाजीनगर में पुलिस एक्ट में जमा कुल 10 दो पहिया वाहन को थाना परिसर तेजाजीनगर में जिस हालत में है 16 फरवरी को प्रात: 11 बजे परिसर में ही सार्वजनिक नीलामी के माध्मय से विक्रय किए जाएंगे। वाहनों की सूची व ऑफसेट वेल्यू थाना के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।आवेदन फार्म संबंधित थाना तेजाजीनगर से प्राप्त किये जा सकेंगे। वाहन क्रम करने के इच्छुक व्यक्ति नीलामी हेतु निर्धारित आवेदन फार्म थाना तेजाजीनगर से प्राप्त कर सकते है जो कि पूर्ण भरे हुये आवेदन फार्म के साथ शुल्क रुपये 100/- की राशि का पोस्टल आर्डर जो पुलिस उपायुक्त जोन-1 नगरीय इन्दौर के नाम से देय होगा/ होंगे को संलग्न कर थाना तेजाजीनगर जिला 15 फरवरी की शाम तक जमा किये जा सकेंगे। आवेदन पत्र का शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नही होगा। यदि वाहन के इंजिन नंबर एवं चेसिस नंबर मिटे हुये हैं अथवा अस्पष्ट हैं, तो ऐसी स्थिति में वाहन का पुन: पंजीयन संभव नहीं है। ऐसे वाहन की कबाड माना जाये तथा तदनुसार उसका निराकरण किया जायेगा ।
इंदौर
थाने में वाहनों की नीलामी 16 को
- 06 Feb 2024