Highlights

उत्तर-प्रदेश

थाने से 140 मीटर दूर किशोरी को जिंदा जलाया

  • 27 Oct 2023

अमेठी। अमेठी के बाजार शुकुल में दिल दहला देने वाली वारदात में शोहदों ने एक किशोरी को उसके घर की छत पर सरेशाम जिंदा जला दिया गया। अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को कुछ युवक स्कूल जाते समय परेशान करते थे, इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। 
आरोप लगाया कि पुलिस से कई बार मौखिक शिकायत की गई लेकिन, समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया जाता था। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कारण स्पष्ट न होने की बात कह रही है।
बाजार शुकुल कस्बा निवासी पिता बुधवार देर शाम घर के पास ही स्थित बैंक गए थे। इसी बीच उनके भतीजे ने उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी। वह घर पहुंचे तो देखा कि छत पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री लपटों से घिरी थी। आनन-फानन परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब उनकी पुत्री जल रही थी तो उन्होंने 7-8 लोगों को छत से कूदकर भागते हुए देखा। एसओ अवनीश चौहान ने बताया कि पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान रामबहादुर यादव, फैजान, प्रिंस पाल, जावेद अहमद और गुरफान के साथ ही तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 
साभार अमर उजाला