Highlights

बुरहानपुर

थाने से बंदूकें लूटने वालों को छुड़ा ले गए अतिक्रमणकारी:एक दिन पहले ही पकड़ाए थे; हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

  • 07 Apr 2023

बुरहानपुर । बुरहानपुर के नेपानगर में देर रात अतिक्रमणकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। करीब 60 अतिक्रमणकारियों ने स्टाफ से मारपीट भी की। वे वन चौकी से बंदूकें लूटने के आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तीनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
बाकड़ी वन चौकी से बंदूकें लूटने वाले आरोपी सीवल निवासी हेमा मेघवाल और अन्य दो को पुलिस ने एक दिन पहले ही पकड़ा था। हेमा को गुरुवार शाम बुरहानपुर में मीडिया के सामने पेश कर पुलिस ने नेपानगर थाने में रखा था। अतिक्रमणकारियों ने एएसआई गुलाब सिंह, अजय मालवीय और एक अन्य पुलिसकर्मी से मारपीट की। पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। हमले के बाद पुलिस ने नगर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
थाने में रात में थे चार पुलिसकर्मी
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि रात में थाने में चार लोग थे। करीब 60 लोगों ने हमला किया। उनके चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर हमलावर आत्मसमर्पण करने वाले अतिक्रमणकारियों में से हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कल हेमा को पकड़ा था। इसके अलावा मगन पटेल और नवाड़ी पटेल था। जल्द हमलावरों के खिलाफ एक्शन लेंगे।