नई दिल्ली. दिल्ली में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद एक कार को आग में फूंक देने का मामला सामने आया है. यहां आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनका कुल 700 किलोमीटर तक पीछा किया. दरअसल, शनिवार की सुबह रंजीत सिंह नाम के शख्स ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी कि उनकी सियाज कार में रात में कुछ लोगों ने आग लगा दी. जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता लगा कि टेंट का बिजनेस करने वाले राहुल भसीन ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी में राहुल के साथ कुछ उसके साथी भी नजर आ रहे थे. शिकायत मिलने के बाद लाजपत नगर थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली और राहुल की तलाश में जुट गई.
जांच में पुलिस को इस बात के सुराग मिले कि राहुल भसीन अपने दोस्तों के साथ अमेज कार में फरार हो गया है. आरोपी के पास जो मोबाइल फोन थे वह भी स्विच ऑफ आ रहे थे, लेकिन बीच-बीच में जब भी आरोपियों ने अपने फोन को ऑन किया तो उससे पुलिस को पता चला कि आरोपी आगरा, मथुरा, के रास्ते लखनऊ की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम भी इस रास्ते पर चल पड़ी. पुलिस की टीम आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए जब अमेठी पहुंची तो वहां पर उन्हें आरोपी एक टिन शेड के नीचे सोते हुए मिले.
पुलिस ने राहुल भसीन और उसके 6 दोस्तों को करीब 700 किलोमीटर पीछा करने के बाद अमेठी से गिरफ्तार किया. आरोपियों को अंदेशा था कि पुलिस उनके पीछे है इसलिए आरोपी कहीं भी खाना खाने तक के लिए नहीं रुके थे लेकिन जैसे ही अमेठी में गाड़ी किनारे खड़ी कर वे टिन शेड के नीचे आराम कर रहे थे तब पुलिस की टीम वहां पहुंच गई.
साभार आज तक
दिल्ली
दिल्ली में पार्किंग विवाद में आग में फूंकी कार, पुलिस ने 7 को पकड़ा

- 03 Dec 2024