Highlights

इंदौर

थाने से संदिग्ध चेन लूटेरे के फरार होने का मामला ... पांच पुलिसकर्मियो को एसपी ने दी सजा

  • 31 Aug 2021

इंदौर। बाणगंगा थाने से संदिग्ध चेन लुटेरे के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकलने के मामले को एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सजा दी हे। ड्यूटी कर रहे एचसीएम और संतरी को भी हटाया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी को पूछताछ के लिए सीएसपी ने बैठाया था। सूत्रों के मुताबिक उसे हथकड़ी डालकर बैठाया गया था, लेकिन उसने रविवार की सुबह इसमें से अपना हाथ बाहर निकाल लिया था और फरार हो गया। एसपी आशुतोष बागरी ने बाणगंगा थाने से धोखा देकर फरार हुए चैन लूट के संदिग्ध आरोपी लक्की के मामले में एचसीएम विजेन्द्र परिहार,संतरी प्रमोद यादव ,आरक्षक अमित रघुवंशी और अन्य सिपाही गुप्ता को थाने से हटाकर लाईन भेजा है। वहीं सिपाही जितेन्द्र पटेल को भागीरथपुरा चौकी भेजा गया है।
चल रही थी थाने में पूछताछ
बताया जाता है कि लक्की को तीन दिन से सीएसपी ने पकड़कर थाने में बैठाया था। इस दौरान उससे पूछताछ चल रही थी। लक्की के एक अन्य साथी को पुलिस ढूंढ रही थी। इसी दौरान पुलिस की हथकड़ी से हाथ निकालकर एचसीएम विजेन्द्र के सोते रहने पर लक्की थाने से निकल गया था।