Highlights

इंदौर

थ्री फेस कनेक्शनों के मीटर बदलेंगे, बड़े उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर

  • 20 Apr 2022

इंदौर। बीते कई वर्षों से थ्री-फेस मीटरों की किल्लत से जूझ रही बिजली कंपनी की स्थिति उलट हो गई है। कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि शहर के सभी थ्री फेस उपभोक्ता जिनके यहां का विद्युत भार 10 किलो वाट या अधिक है। उनके यहां अब रेडियो फ्रीक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। घोषणा के साथ कंपनी ने नए मीटर लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। अप्रैल में ही शहर के 10 हजार उपभोक्ताओं के यहां मीटर बदल दिए जाएंगे।
बिजली कंपनी कई वर्षों से थ्री फेस मीटरों की किल्लत से जूझ रही थी। हाल ये था कि नए कनेक्शन इसलिए देने में आनाकानी की जाती क्योंकि कंपनी के स्टोर में मीटर ही नहीं होते। मीटर खरीदी में सुस्ती बरती जाती रही है। कयास लगाए गए कि इससे पहले कई अधिकारी मीटर निमार्ता कंपनियों और सप्लायरों से जानबूझकर मीटर नहीं खरीद रहे थे ताकि मजबूर होकर सप्लायर कमीशन दे। अब शहर के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने घोषणा की है कि बिजली कंपनी में अब मीटरों की किल्लत नहीं है। पर्याप्त मात्रा में मीटर आ चुके हैं। नए कनेक्शनों को तुरंत मीटर मिल ही रहे हैं अब शहर के सभी 10 किलो वाट या अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के पुराने मीटर भी बदले जाएंगे।
अधीक्षण यंत्री के अनुसार इस दिशा में काम शुरू करते हुए अब तक करीब 3,500 मीटर बदल दिए गए हैं। अप्रैल के लिए लक्ष्य रखा गया है कि 10 हजार ऐसे उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। शहर में करीब 29 हजार बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका लोड 10 किलो वाट या अधिक है। आने वाले कुछ महीनों में इन सभी के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। अब तक इंदौर में छोटे और कम लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के यहां सवा लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।