डॉक्टर्स, सीए, आंत्रप्रेन्योर्स ने भी लिया हिस्सा, 7 किलोमीटर राइड, 70 प्रतिभागी
इंदौर। रविवार को जो अक्सर अलसाई सी गुजरती है, शहर के कुछ जागरूक लोगों ने उसे साइक्लिंग करते हुए बिताई। दरअसल संस्था हॉलमार्क ऑफ ह्यूमैनिटी ने रविवार सुबह पेडल फॉर ब्लड टाइटल से बायसिकल राइड कराई। उद्देश्य रहा थैलेसीमिया अवेयरनेस और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना। इसमें तकरीबन 70 लोगों ने हिस्सा लिया।
इसमें डॉक्टर्स, सीए, बिजनेसमैन और आईटी कंपनी के सीईओ भी शामिल थे। सात किलोमीटर की यह राइड सुबह 7 बजे शहर के दो इलाकों मेघदूत गार्डन और भंवरकुआं से शुरू हुई। दोनों जगह से चले प्रतिभागी पलासिया चौराहे पर मिले और फिर सब यहां से गांधी हॉल पहुंचे। इस तरह 7 किलोमीटर की यह राइड पूरी की गई।
क्या है थैलेसीमिया
थैलेसीमिया ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड में ऑक्सीजन कैरीइंग प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) की मात्रा कम होती है। इसके मरीजों में रेड ब्लड सेल्स यानी आरबीसी भी सामान्य व्यक्ति से कम होते हैं। यह अनुवांशिक समस्या है जो बच्चों को माता पिता के जीन्स से मिलती है। जिन्हें माइल्ड थैलेसीमिया है, उन्हें खास परेशानी नहीं आती, लेकिन जिनमें आरबीसी की मात्रा काफी कम होती है, उन्हें रेगुलर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है। हॉलमार्क ऑफ ह्यूमैनिटी संस्था के अर्पित ने बताया - लोग रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहें और ब्लड डोनेशन करें इसलिए यह राइड कराई गई।
अच्छी पहल, फिटनेस भी, नेक काम भी
राइड में हर उम्र, हर प्रोफेशन के लोगों के हिस्सा लिया। आईटी कम्पनी गोल्डन ईगल प्रायवेट लिमिटेड के फाउंडर्स चंदन कुमार मल्लिक और योगेश द्विवेदी जो अक्सर दफ्तर भी साइकिल से आते हैं, उन्होंने अपना अनुभव शेअर करते हुए कहा - यह बहुत अच्छी पहल है। इंदौर सबसे स्वच्छ तो है ही, पर ऐसे प्रयासों से हमारा शहर सबसे स्वस्थ शहर भी बन सकता है। आज की सुबह बहुत अच्छी बीती। साइकिल राइड का मजा तो आया ही, लेकिन लौट रहे हैं तो आनंद और संतुष्टि है कि आज एक नेक काम से जुडऩे का मौका मिला।
इंदौर
थैलेसीमिया अवेयरनेस और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए साइकिल राइड
- 02 May 2022