Highlights

इंदौर

दाऊदी बोहरा समाज ने खुशी और उत्साह के साथ ईद उल फितर मनाई

  • 21 Apr 2023

 इन्दौर। दाउदी बोहरा समाज ने शुक्रवार को ईदुल फितर खुशी और उत्साह के साथ मनाई। रमज़ान माह के पवित्र महीने में उपवास, प्रार्थना और आध्यात्मिक परंपरा का निर्वाह करते हुए जो इबादत की उसकी खुशी में ईद का पर्व मनाया। सैफी नगर मस्जिद में समाज के धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के भतीजे जनाब अल अक़मर भाई साहब वज़ीउद्दीन ने सुबह ईद की नमाज अदा कराई और खुशी की मजलिस की सदारत फरमाई। आपने देश की तरक्की, खुशहाली, एकता और शांति की दुआ के साथ सभी के लिए दुआ फरमाई। यह जानकारी समाज की जनसंपर्क समिति मीडिया प्रभारी मज़हर हुसैन सेठजी वाला व बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने दी।