Highlights

इंदौर

दुकान चलाने के एवज में मांगे दो हजार रुपए

  • 21 Oct 2023

इंदौर। पुलिस ने एक बदमाश उसके साथियों के खिलाफ अड़ीबाजी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि एक कारोबारी से दुकान चलाने के एवज में महीने के 2000 मांगे थे। चंदननगर पुलिस के अनुसार फरियादी जुनैद खान निवासी गीता नगर की शिकायत पर आरोपी गोलू उर्फ समीर और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जुनैद क्षेत्र में ही छोटा-मोटा कारोबार करता है। आरोपी उसके पास पहुंचे और कहा कि अगर उसे इलाके में दुकान चलाना है तो उन्हें हर महीने2000 का गुंडा टैक्स देना पड़ेगा। फरियादी ने इनकार किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।