इंदौर। एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की। बीच बचाव करने आए व्यापारी के भांजों को भी चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस विदुर नगर के पास बुधवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि यहां पर साहिल चौधरी की दुकान है। उसकी दुकान पर उसके दो भांजे अनिकेत कोतवाल और प्रिंस कोतवाल भी काम कर रहे थे। इसी बीच चार-पांच बदमाश आए और साहिल चौधरी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इस पर अनिकेत और प्रिंस ने आपत्ती ली तो बदमाशों ने चाकू निकाला और तीनों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीनों लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग इक_ा हुए तो बदमाश वहां से भाग निकले। परिवार के लोग तीनों घायलों को लेकर यूनिक अस्पताल पहुंचे। व्यापारी साहिल के जीजा तेज कुमार ने बताया कि हमला कमल जाट, धन्ना जाट, संजू जाट, रजत जाट और अन्य ने किया है। तेज कुमार का कहना है कि प्रिंस के सीने पर चाकू के वार किए गए हैं, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
दुकान पर घुसकर हमले की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। द्वारकापुरी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावर फरार हैं, जिनकी तलाश की जारही है।
इंदौर
दुकान में घुसकर व्यापारी सहित तीन को चाकू मारे, दो की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती
- 21 Oct 2021