इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने दुकान में काम करने वाले नौकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने 17 लाख रुपए से ज्यादा की राशि उगाकर खुद रख ली थी।
पुलिस के अनुसार फरियादी शेखर चौधरी की शिकायत पर अनावेदक जितेन्द्र पिता आजाद साहू नि. मां उमिया पैलेस कालोनी रंगवासा के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि शेखर चौधरी की नवलखा चौराहा स्थित होलसेल दुकान सांवरिया ट्रेडर्स पर पर जितेन्द्र काम करता था। दुकान का कार्य जितेन्द्र साहू देखता है और सेल्समेन के रूप में कार्य करते हुए बिलों की उगाही भी करता है। पिछले दिनों उसने नकदी 8 लाख 29 हजार के अलावा सेल-परचेस में 9 लाख से ज्यादा का गबन कर दिया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह बहाने बनाने लगा। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी जितेन्द्र साहू के खिलाफ धारा 406 एवं 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ओटीपी नहीं दिया फिर भी निकल गए खाते से रुपए
ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। अब ऐसा मामला भी आया है, जिसमें किसी को भी ओटीपी नंबर या क्रेडिट कार्ड का नंबर नहीं बताया उसके बाद भी क्रेडिट कार्ड से जमा सारे पैसे धोखेबाज ने निकाल लिए। शिकायत के बाद क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने वाले आरोपी के खिलाफ अन्नपूर्णा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को जांच में आरोपी का नाम पता चल गया है अब उसकी तलाश की जा रही है। देवेंद्र नगर में रहने वाली एडवोकेट कृष्ण कुमार पिता हरिकृष्ण शर्मा ने अन्नपूर्णा पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर 2021 को एसबीआई का नया क्रेडिट कार्ड आया था। इसकी लिमिट 76 हजार रुपए थी। कार्ड एक्टिव होते ही उनके फोन पर मैसेज आना शुरू हो गए कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा दी गई है। 23 दिसंबर 2021 क्रेडिट कार्ड से पूरे रुपए कट गए। ये पैसा पहले मोबीक्विक वालेट एप में गया और उसके बाद किसी निजी बैंक के खाते में ट्रांसफर हो गया। शर्मा का क्रेडिट कार्ड अब बैलेंस जीरो बता रहा था। वे तत्काल बैंक पहुंचे और जानकारी दी। उन्होने सायबर सेल को भी इस धोखाधड़ी की जानकारी दे दी। पुलिस ने जांच की तो मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का नाम रोहित जाट सामने आया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
दुकान मालिक को लगा दिया 17 लाख का चूना, बिलों की राशि उगाकर खुद रख ली, केस दर्ज
- 05 Feb 2022