इंदौर। अज्ञात बदमाश ने एक दुकान में आग लगा दी। इस दौरान भीतर सो रहा बुजुर्ग दुकानदार घायल हो गया। उसने किसी तरह से बाहर भागकर जान बचाई।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक आगजनी की वारदात 4 नवंबर की रात को छोटा बागंड़दा रोड पर मेडतवाल धर्मशाला के पास स्थित दुकान में हुई। घायल का नाम मिश्रीलाल पिता धुरीलाल गुप्ता (63) निवासी गरीब नवाज कालोनी है। उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि रात मैं अपनी दुकान के अंदर सो रहा था। तभी अचानक मेरी दुकान में आग लग गई। आग लगने से मुझे सिर, हाथ पैर में चोट आई। मैं घबराकर दुकान से बाहर निकला और 100 डायल कर काल किया। पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन तब तक लगभग मेरी पूरी दुकान जल चुकी थी। दुकान में रखा पूजा पाठ का सामान,दीवाली डेकोरेशन का सामान,रेडीमेड कपड़े आदि जल गए। फरियादी ने बताया कि दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई और माल जलाकर नकसान कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
इंदौर
दुकान में लगी आग,बुजुर्ग घायल
- 09 Nov 2024