मशक्कत के बाद फायर कर्मियों आग पर पाया काबू
इंदौर। आज सुबह रानीपुरा इलाके में स्थित एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं आग में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार आज सुबह सूचना करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि रानीपुरा स्थित प्लास्टिक सामान की दुकान में आग लगी है। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही तत्काल फायर फाइटर वाहनों के साथ मौके पर दमकलकर्मियों को रवाना किया गया। आते ही फायर कर्मियों ने चारों ओर से पानी डाला, लेकिन अंदर प्लास्टिक का सामान रखा होने और उसमें आग लगने के चलते बुझाने में दिक्कत आ रही थी। लगातार पानी डालने से धीरे-धीरे आग काबू हुई। करीब 8 हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी थी । बताया जाता है कि यदि सम रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते यहां पर आग लगी थी।
इंदौर
दुकान में लगी आग, लाखों का माल जला
- 02 Mar 2022