Highlights

इंदौर

दुकान में लगाई आग

  • 07 Jul 2021

इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र के सिख मोहल्ला स्थित चश्में की दुकान में गत दिनों लगी आग के मामले में पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पलिस के अनुसार सिख मोहल्ला में वरूण आप्टिक्स में 3 जुलाई को आग लग गई थी। इस आग में दुकान में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, चश्मे और अन्य सहित लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ था। दुकान मालिक से पूछताछ और जांच के बाद अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि किसी ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई थी।