Highlights

इंदौर

दुकान में लगाई थी आग, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

  • 16 Oct 2024

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में दो दिन पहले एक स्क्रैप दुकान में आग लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का इलाके में सार्वजनिक जुलूस निकाला, जहां वे माफी मांगते हुए नजर आए।
बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर के मुताबिक सतीश कुमावत की शिकायत पर अर्जुन नायक और विनाद उर्फ घोड़ा पर आगजनी का केस दर्ज किया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। मंगलवार को उनका इलाके में जुलुस भी निकाला गया। आरोपियों ने कबूला कि दुकानदार सतीश द्वारा रूपए नही देने की बात पर उन्होंने दुकान में आग लगाई थी।
सीसीटीवी फुटेज देख गिरफ्तारी हुई
दो दिन पहले पीडि़त दुकानदार सतीश कुमावत की स्क्रैप की दुकान में अचानक आग लग गई थी, जिससे न केवल उसकी दुकान, बल्कि आसपास के बहादुर और एक अन्य व्यापारी का ढाबा भी जलकर खाक हो गया। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया था, लेकिन जब सतीश ने घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे, तब जाकर कार्रवाई शुरू हुई।