इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े आटोमोबाइल दुकान में हुई लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने दुकान में बैठे युवक को चाकू अड़ाकर उसका महंगा मोबाइल और गल्ले से 10 हजार रुपए लूट लिए थे। तीन पर कई गंभीर अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं। थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि घटना 15 अक्टूबर दोपहर तीन बजे की है। श्याम नगर में
नितिन चौकसे का बालाजी आटोडील है। यहां दोपहिया वाहनों को क्रय विक्रय फायनेंस से किया जाता है। यहां मुखर्जी नगर निवासी सिद्धार्थ पिता शीतल चौरसिया बैठा था। उसके पास एप्पल कंपनी का मोबाइल था। फरियादी ने बताया कि वह आटोडील की दुकान में काम करता है। दुकान मालिक नितीन किसी काम से बाहर गए हुए थे। घटना के समय मैं अकेला ही था। तभी बाइक से तीन बदमाश दुकान के सामने आकर रुके। उनमें से दो लड़के दुकान के अंदर घुस आए और मुझे चाकू दिखाकर बोले की तेरा मोबाइल एवं दुकान का गुल्ला निकालकर दे, नहीं तो अभी तुझे खत्म कर देंगे। इसके बाद वे मेरा मोबाइल और गल्ले के पैसे लेकर भाग निकले।
फुटेज में दिखे हुलिए
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की। टीम ने दुकान तथा उसके आसपास लगे सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आए हुलिए के आधार पर देररात तीनों बदमाशों को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने दत्ता पिता अंगद कोहले निवासी टापू नगर परदेशीपुरा, रवि पिता राजू यादव टापू नगर परदेशीपुरा तथा उनका साथी अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले निवासी बड़ी भमोरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर शहर के थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती की योजना, मारपीट, हफ्ता वसूली, चोरी जैसे गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशे की लत पूरी करने वारदात को अंजाम दिया था। नवरात्रि होने से दोपहिया वाहनों की बिक्री अधिक होती है, जिससे गल्ले में पैसे अधिक होंगे, इसी उद्देश्य से लूट की थी। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इंदौर
दुकान में हुई लूट का खुलासा, तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, युवक से महंगा मोबाइल और गल्ले से लूटे थे 10 हजार रुपए
- 17 Oct 2023