इंदौर। बेटमा में आभूषण व्यापारी को कुछ देर के लिए अपनी दुकान छोड़ कर घर के अंदर जाना महंगा पड़ गया। सूनी दुकान देख बदमाश दुकान में घुस गए और 11 हजार रुपये से अधिक की चांदी का समान ले उड़े। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अशोक सोनी निवासी त्रिवेणी चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर पर सोने चांदी की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम सात बजे वह दुकान खुली छोड़ कर घर के अंदर गए थे, इसी दौरान दो बदमाश दुकान में घुस गए और उन्होंने शो केश का ताला तोड़ उसमें रखी लगभग 175 ग्राम की चांदी की मूर्ति व चूड़ी चुरा ली। बदमाशों को चोरी करते देख स्वजन के चिल्लाने पर दोनों बदमाश दुकान से भागे और पास ही में खड़े तीसरे साथी की दोपहिया वाहन पर बैठ कर फरार हो गए।चोरी गई 175 ग्राम चांदी की कीमत 11500 रुपये आंकी गई है। उधर, कलेक्टोरेट के पीछे बने दो घरों में घुसकर नकबजन रुपये और जेवर चुरा ले गए। रावजी बाजार पुलिस के अनुसार जितेन्द्र पिता करन सिंह ने बताया कि घर में ताला लगा था, बदमाशों ने ताला तोड़ा और घर में घुसकर 14 हजार रुपये व जेवर चोरी करके ले गए। दूसरे मामले में पूनम पिता चंदू राठौर ने 16 हजार नकदी और सोने के जेवर चोरी करने की शिकायत की। पुलिस ने बताया कि दोनों के घर से करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे और रहवासियों से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं द्वारकापुरी थाना पुलिस ने गीता साहू की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया। फरियादी ने बताया कि वे गुरुवार शाम को सात बजे आधे घंटे के लिए घर से बाहर गई थीं। इसी बीच कोई बदमाश घर में आया और अलमारी में रखे 50 हजार रुपये चुरा ले गया।
इंदौर
दुकान से 11 हजार की चांदी चोरी
- 13 Nov 2021