इंदौर। गौतमपुरा के मेन बाजार में रतलाम ज्वेलर्स के नाम से शैलेश सोनी की दुकान पर दोपहर में तीन व्यक्ति बाइक से आए और दो लोगों ने दुकान में जाकर कुछ जेवर देखे और करीब 40 ग्राम सोने का जेवर चुरा लिया। शैलेश सोनी ने बताया कि दोनों चोरों ने 15000 रुपये का एक जेवर पसंद किया और 500 रुपये एडवांस देकर बोले कि आप इसका बिल बनाकर रखिए, हम बाजार से खरीदी कर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 40 ग्राम की कान की झुमकी चुरा ली और तीनों गाड़ी पर बैठकर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि जेवर चुरा ले गए हैं। देपालपुर एसडीओपी ने मुख्य बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। टीआइ भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरों को तलाश रहे हैं।
इंदौर
दुकान से 40 ग्राम सोने के जेवर चोरी
- 21 Sep 2021