इंदौर। कनाडिय़ा थानांर्गत बिचौली मर्दाना में आधा दर्जन बदमाश मोबाइल दुकान से मोबाइल चुराकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाश आटो रिक्शा और कार से आए थे। पुलिस ने तीन महीने बाद रविवार रात चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बिचौली मर्दाना में ललित चिरोंजीलाल निवासी मान सरोवर नगर की दिव्यांश मोबाइल स्टोर के नाम से मोबाइल की दुकान है। ललित के मुताबिक, 22 दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे दुकान में चोरों ने प्रवेश किया और तीन लाख रुपये कीमती मोबाइल औ रुपये चुरा कर ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान अस्त व्यस्त देख दंग रह गए। थाने में शिकायत की तो मोबाइल का रिकार्ड मांगा। कंपनी ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई और चोरी मोबाइल नंबर के आइएमईआइ नंबर मुहैया करवाए। कंपनी ने यह भी बताया कि चोरी गए छह मोबाइल चालू हो गए हैं। पुलिस अब सिम की जानकारी जुटा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश चल रही है। दुकानदार ललित के मुताबिक, दो बदमाश दुकान में घुसे थे और चार आटो रिक्शा और कार से चक्कर लगा रहे थे।
सूने घर में घुसे चोर
हीरानगर पुलिस ने बताया कि श्यामनगर एनएक्स में रहने वाले कुलदीप पिता मोतीलाल भाटी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर का चोरों ने ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर वहां से सोने की चेन, पेंडल, अंगूठी, टाप्स, चांदी के गहने व नकदी ले गए। पुलिस फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इंदौर
दुकान से चुरा लिए लाखों के मोबाइल, कार-आटो रिक्शा से आए थे बदमाश
- 08 Mar 2022