Highlights

इंदौर

दुकान से मोटर व वायर चोरी

  • 21 Jun 2021

इंदौर। बजरंग नगर में रहने वाले 31 वर्षीय नानक राम पुत्र बच्चन चौहान ने भी लसूडिय़ा थाने में चोरी की शिकायत की है। नानक राम ने बताया कि उनकी पिपलिया कुमार निपानिया पर चौधरी मार्केट में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। 17 जून की रात वे दुकान बंद करके घर आ गए थे। शनिवार सुबह जाकर देखा तो बदमाश दुकान का ताला तोड़कर पानी की पांच मोटर, पंखे, कूलर की मोटर, कापर वायर के पैकेट सहित अन्य सामग्री सहित करीब एक लाख रुपये की चोरी करके ले गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।