Highlights

इंदौर

दुकानों से  मोबाइल चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई

  • 23 Dec 2023

 बदमाशों से पुलिस ने बरामद किए 60 मोबाइल
इंदौर। गांधीनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे में 6 आरोपियों को गिर तार कर उनके पास से 60 मोबाइल बरामद किए हैं। ये सभी मोबाइल दुकानों को निशाना बनाते थे। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि सभी आरोपी गांधीनगर क्षेत्र में एक झोपड़ी में रहते थे दिनभर गैंग के सदस्य वहीं सोते थे और रात होते ही वारदात को अंजाम देने निकल पड़ते थे। पुलिस इनसे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
  डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा एवं थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि गुरूवार रात्रि  पुलिस टीम गश्त कर रही थी इस दौरान तीन संदिग्ध युवक उन्हें मिले। वे पुलिस को देखकर भागने लगे इस दौरान भागने वाले युवकों में से किसी एक का मोबाइल वहीं गिर गया। जब पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उक्त मोबाइल चोरी का है। इस पर मोबाइल की डिटेल निकाली गई और उस आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर  पूछताछ की तो उसने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम बताए इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें भी पकड़ा। गिर त में आए बदमाशों के नाम आकश पिता कैलाश वघेल(19) निवासी गांधीनगर.विष्णु पिता जयपाल कटारे (19) निवासी बड़ा बागंड़दा, विशष्णु पिता राजेश डाबर (18) निवासी देवास,इमरान पिता मियाज मंसूरी(19) निवासी रसलपुर देवास और बबलू पिता प्रकाश कुंडलिया(18) निवासी रसपुर देवास हैं। पुलिस ने गिर त में आए बदमाशों से करीब 60 मोबाइल,इयरफोन और अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री बरामद की है। गैंग के सदस्य मोबाइल दुकानों को ही निशाना बनाते थे। गैंग के सदस्य गांधीनगर में कुछ दिन पहले ही रहने आए थे ये यंहा एक झोपड पट्टी में रहते थे। दिन में गैंग  के सभी सदस्य सोते थे और आधी रात को फिर वारदात को अंजाम देने की नीयत से निकल जाते थे।
  चौकीदार से भी हो रही पूछताछ
 डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा ने बताया कि जिस झोपड़ी में गैंग के सदस्य रहते थे उसे एक चौकीदार ने उन्हें किराए में दी थी। चौकीदार गैंग के सभी लडक़ों को अपना रिश्तेदार बताता था और आसपास के लोगों को ये बताता था कि ये सभी यहां मजदूरी करने आए हैं। पुलिस ने चौकीदार को भी हिरासत में ले लिया है और उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। वहीं डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि गैंग में शामिल युवक लोगों को गुमराह करने के लिए एक मल्टी में अपना घर बताते थे लेकिन जब पुलिस ने बताई गई मल्टी में जाकर जांच की तो पता चला कि वहां किसी का भी घर ही नही था।
  एरोड्रम क्षेत्र से चुराए थे मोबाइल
 गांधी नगर पुलिस ने जिस मोबाइल चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा है उसने कुछ दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान के ताले चटाकर वहां से करीब 16 मोबाइल चोरी किए थे। पुलिस ने बदमाशों से जो मोबाइल बरामद किए हैं उसमें से करीब 16 मोबाइल उसी दुकान से चुराए गए थे।
  हाल ही में छूटे थे जेल से
 डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि गैंग के कुछ युवक हाल ही में जेल से छूटे थे। जेल जाने वाले गैंग के सदस्य एटीएम लूट की वारदात को भी अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में पुलिस अब इंदौर शहर में एमटीएम में हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में भी इनसे पूछताछ कर रही है।
 इनकी रही अहम भूमिका
 मोबाइल चोरी गैंग को पकडऩे में गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव,एएसआई बालसिंह, अंग्रेस एक्का,प्रधानआरक्षक भावेश सहित अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।