इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र की मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी करनेे वाले बदमाश को पुलिस ने गिर तार कर उसके कब्जे से चुराए गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं। वही रिमांड पर लेकर उससे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि फरियादी ने एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसी श्रीकृष्ण ईंटर प्राइजेस नाम से मोबाइल की दुकान पंचवटी नगर में है। 11 नवंबर को अज्ञात बदमाश चद्दर उखाडकर दुकान के अंदर प्रवेश हुआ और वहां से अलग अलग कंपनियों के कई मोबाइल चुरा ले गया। इस पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। डीसीपी ने एसीपी विवेक चौहान व टीआई राजेश साहू के नेतृत्व में टीमें गठित की। टीआई साहू ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले तो उसमें वारदात करने वाला आरोप नजर आया। इस पर मुखबिर को उसके फोटो सरकुलेट कर उसकी पहचान की और फिर वारदात को अंजाम देने वाले विशाल पिता विनोद बोरासी निवासी भील कालोनी को गिर तार कर उसके कबेजे से चोरी किए गए चार मोबाइल बरामद कर लिए। उससे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जी रही है।
इंदौर
दुकान से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार
- 30 Nov 2024