Highlights

इंदौर

दुकान से महिला ने चुराई चेन , फुटेज से तलाश

  • 29 Oct 2024

इंदौर। एक महिला चोर बच्चे के साथ सराफा दुकान पर पहुंची और वहां से सोने की चेन गायब कर दी।  उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब इसी आधार पर महिला को तलाश रही है।
तिलक नगर थाने में अमन पिता शरद सोनी निवासी श्री मंगल नगर की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ  चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है । फरियादी की तिलक नगर मेन रोड कम्युनिटी हॉल में सोने चांदी की दुकान है । रविवार दोपहर एक महिला एक बच्चे के साथ वहां पहुंची।  उसने कुछ ज्वेलरी देखी और चली गई।  महिला के जाने के बाद अमन सोनी ने स्टॉक चेक किया तो करीब 9 ग्राम वजनी सोने की चेन गायब मिली। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी कैमरे देखे तो महिला चेन चुराते हुए कैद हुई। आरोपी महिला ने अमन सोनी के पिता का ध्यान भटका कर सोने की चेन अपने कपड़ोंं में छुपा ली थी।