इंदौर। तिलकनगर इलाके में मिठाई और नमकीन की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। बदमाश ताले तोड़कर दुकान में घुसे और नमकीन-मिठाई के साथ ही में गल्ले में रखे 48 हजार नकदी भी चुरा ली।
पुलिस के अनुसार फरियादी सूरज पिता गोविंद प्रजापत निवासी जनता कॉलोनी बड़ा गणपति की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि उसकी बंगाली चौराहे के नजदीक जय अंबे नमकीन स्वीट्स नाम से दुकान है। 3 दिन पहले वह रात को ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। अगली सुबह आए तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले। दुकान में 48 हजार भी रखे हुए थे। बदमाशों ने गल्ले का ताला भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं मिठाई और नमकीन भी चुरा कर ले गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
तीन फ्लेट में चोरी, नौकरों पर शक
शालीमार टाउनशिप के 3 फ्लैट में चोरी के मामले में पुलिस को टाउनशिप में काम करने वाले नौकरों पर ही शक है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। टाउनशिप में रहने वाले वाले लक्ष्मण पटेल, अनूप गुप्ता और अर्शी खान के फ्लैट में चोरी हो गई। तीनों ही फ्लैट में ताला लगा हुआ था। शालीमार टाउनशिप में चौबीसों घंटे सिक्योरिटी गार्ड और सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध रहते हैं। बावजूद इसके लाखों रुपए का माल चोरी हो गया। पुलिस को टाउनशिप में काम करने वाले नौकरों, के साथ ही परिचित के वारदात में शामिल होने का शक है।
इंदौर
दुकान से हजारों सामान चोरी
- 02 Sep 2021