Highlights

इंदौर

दुकानदार को पीटा, की तोडफ़ोड़

  • 26 Jul 2023

इंदौर। बाणगंगा इलाके में आरोपी ने सिगरेट के पैसे नहीं दिए और दुकानदार को पीट दिया। इसके बाद आधी रात को दुकान के शटर में तोडफ़ोड कर दी। पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना फरियादी सूरज ङ्क्षसह चावड़ा पिता रमेश ङ्क्षसह चावड़ा निवासी मारुति नगर के साथ हुई। उनकी रिपोर्ट पर आरोपी मोटा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि गत रात्रि करीब 11 बजे आरोपी दुकान पर सिगरेट पीने आया था। पैसे मांगे तो मुझे गालियां देने लगा और थप्पड़ से मारपीट की। इसके बाद मैं दुकान बंद कर घर में सोने चला गया। रात्रि करीब 1 बजे आरोपी अपने अन्य साथी के साथ आया। उन्होंने दुकान का शटर औऱ बाहर लगा काउंटर गिरा दिया।

रिक्शा चालक को पीटा
इंदौर। चंदननगर इलाके में एक बाइक सवार रिक्शा के सामने आकर गिर पड़ा। मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार ने गलती मानी और सारी बोल कर चला गया पर वहां युवकों ने रिक्शा चालक को ही पीट दिया। थाना चंदननगर पुलिस के अनुसार मारपीट की घनटा फरियादी इरफान पिता भूरा पठान निवासी खजराना के साथ हुई उसकी रिपोर्ट पर आरोपी शुभम एवं अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। फरियादी ने बताया कि गत दिवस डीमार्ट के पास धार रोड पर एक बाइक सवार मेरी रिक्शा के सामने आ गया और गिर गया जिससे मेरा कोई विवाद नहीं हुआ। वह मुझे सारी बोलकर चला गया तभी वहीं खड़े चार लडक़े मेरे पास आए और मेरा रिक्शा रोक लिया और कहा कि तू ’यादा तेज रिक्शा चलाता है ये कहकर गालियां देने लगे चारों ने मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।