Highlights

इंदौर

दुकानदार के साथ शराबी ने की मारपीट

  • 16 May 2024

इंदौर। शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने एक दुकानदार से विवाद किया और लात घूंसों से पिटाई कर दी। फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। गांधीनगर पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना सुपर कारिडोर रोड पर दिलीप नगर कलाली के पास हुई। वासुदेव पिता बाबूलाल कुमावत निवासी दिलीप नगर की रिपोर्ट पर आरोपी महेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वासुदेव ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी दुकान पर था तभी मेरे गांव का रहने वाला महेश शराब के नशे में आया वह बोला कि मुझे गुटखा पाउच और पानी की बाटल दे दो। मैंने बोला कि आंधी तूफान के कारण मेरी दुकान टूट गई है किसी और दुकान से जो भी सामान खरीदना है खरीद लो। इसी बात को लेकर आरोपी गालियां देने लगा. बोला कि सामान तो तेरी दुकान से ही खरीदेंगे और तू ही मुझे देगा। जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने लात घूसों से मारपीट की।

शहडोल के छात्र से रेलवे स्टेशन पर मारपीट
इंदौर। रेलवे स्टेशन पर शहडोल के छात्र के साथ में मारपीट हो गई। उसका साथी से विवाद हो गया था। दोनों का आमना सामना हो गया तो उसे पीट दिया। अभिषेक राय की शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज किया है। टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि अभिषेक मूल रूप से शहडोल का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके साथी का एक्सीडेंट हो गया था। वह उसे देखने के लिए गया तो अस्पताल में पूछ लिया कि एक्सीडेंट हो गया तो कंहा पर चोट आई है इसी बात पर वह नाराज हो गया। उनके बीच में कहासुनी हुई तो वह वापस आ गया। वहां से वापस लौट आया। वह घर लौट रहा था। इसकी जानकारी उसके दोस्तों को थी। स्टेशन की सीढियों पर रोककर उससे विवाद किया और उसे पीट दिया। उसके कान पर गंभीर चोट आई है। टीआई शुक्ला का कहना है कि अभी आरोपी की गिर तारी नहीं हो सकी है हमले के कारण के बारे में आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी।