Highlights

इंदौर

दुकानदारों में विवाद, किया हमला

  • 24 Nov 2023

इंदौर। मटन और चिकन दुकानदारों के बीच विवाद के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
खजराना पुलिस के मुताबिक विवाद और मारपीट की घटना स्कीम नंबर 134 में बड़ा कब्रिस्तान के पास हुई। पुलिस ने शन्नो पति सादिक शाह निवासी पाकीजा लाइफ स्टाइल कालोनी की रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश पारवानी और वंदना पारवानी निवासी स्कीम नंबर 134 के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसकी पत्नी फरियादी की चिकन की दुकान पर आए और गालियां देकर बोले कि यहां हमारा बोलबाला है अगर तुम्हें दुकान चलानी है तो तीन हजार रूपए हफ्ता देना पड़ेगा। फरियादी के गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
उधर दूसरे पक्ष से पुलिस ने कमलेश पिता चेलाराम पारवानी की रिपोर्ट पर आरोपी सादिक इसका पुत्र निवासी खजराना और गोलू गौड़ निवासी रामबाग कालोनी पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी के घर से कुछ दूर ही आरोपी चिकन का ठेला लगाते हैं। इसका फरियादी विरोध करता है तो आरोपी विवाद करते हैं। फरियादी अपनी बेटी के साथ मार्केट जा रही था तभी आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।