Highlights

बिहार

दुकानदार से सिगरेट और गुटखा लिया, पैसे मांगे तो बदमाशों ने मार दी गोली

  • 09 Feb 2024

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सिगरेट और गुटखा के पैसे मांगने पर बुजुर्ग दुकानदार को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. यहां 65 वर्षीय भोला साह अपने घर के पास ही दुकान चलाते हैं. गुरुवार की रात करीब 7 बजे गांव का ही गंगा कुमार अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा था. उसने भोला साह से 50 से 60 रुपया के सिगरेट और गुटखा लिया.
जब भोला ने पैसे मांगे तो गंगा विवाद करने लगा. जब भोला साह ने लगातार उससे पैसे मांगे तो उसने दुकानदार को पिस्टल से गोली मार दी. गोली दुकानदार के पैर में लगी है. आरोपी ने उधारी में सिगरेट और गुटखा नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायल भोला साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. गोली मारने वाला आरोपी गांव का ही रहने वाला है.
घायल दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह गंगा अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा था और करीब 60 रुपये का सिगरेट व गुटखा लिया था. पैसा मांगने पर विवाद हो गया, उसके बाद उसने गोली मार दी. एसपी मनीष ने नोट जारी कर कहा कि रुपयों को लेकर विवाद में गोली मारकर दुकानदार को घायल किया गया है. इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया है.  
साभार आज तक