Highlights

इंदौर

दीक्षा समारोह पर 28 लाख रुपये खर्च करेगा विश्वविद्यालय

  • 14 Feb 2022

विवि ने 18 फरवरी को बुलाई बैठक, पांच ओर मुद्दों पर होगी चर्चा
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह अगले महीने आयोजित किया जाएगा। दो बैच के लिए होने वाले समारोह पर विश्वविद्यालय 25 से 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। इन दिनों समारोह से जुड़ी तैयारियां चल रही हैं। वहीं विवि के वित्त विभाग ने भी कार्यक्रम का बजट बनाया है। अभी कार्यपरिषद सदस्यों से बजट पर हरी झंडी मिलना बाकी है। वैसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 फरवरी को एक बैठक बुलाई। इसमें पांच से आठ अन्य मुद्दों पर भी सदस्य चर्चा करेंगे।
विवि के 2020 और 2021 के बैच का दीक्षा समारोह 23 मार्च को रखा गया है। इसमें 255 स्वर्ण और रजत पदक मेधावी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। वहीं 270 शोधार्थियों को उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को समारोह में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन मांगे है। इसके लिए 5 मार्च तक का समय दिया है। आयोजन के लिए 25 से 28 लाख तक का बजट रखा है। अभी वित्त समिति से मंजूर करवाना बाकी है। अगले चार दिन में समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि 18 फरवरी को कार्यपरिषद के सामने रखा जाए।
पदक बनाने के लिए एजेंसी को सौंपा काम
सूत्रों के मुताबिक आमंत्रण पत्र प्रकाशित, अंगवस्त्र, जैकेट, पदक और उपाधि सहित अन्य व्यवस्थाओं पर राशि खर्च की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पदक बनाने के लिए एजेंसी को काम सौंप दिया है। प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि समारोह को लेकर आयोजन समिति बनाई जानी है। अगले सप्ताह अधिकारियों की बैठक बुलाई है। वैसे बजट पर मंजूरी के लिए 18 फरवरी को कार्यपरिषद है, जिसमें कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे भी रखे जाएंगे।