Highlights

इंदौर

दो खतरनाक मकान जमींदोज

  • 03 Aug 2021

इंदौर। शहर के खतरनाक मकानों को हटाने की कड़ी में सोमवार को नगर निगम ने जोन-तीन में कार्रवाई की। यह कार्रवाई काछी मोहल्ला और इमली बाजार क्षेत्र में की गई है। सबसे पहले निगम का रिमूवल अमला काछी मोहल्ला पहुंचा और मकान तुड़वाने की कार्रवाई की । उसके बाद अमले ने इमली बाजार जाकर कार्रवाई की।
निगम के बिल्डिंग आफिसर (बीओ) शांतिलाल यादव ने बताया कि 26/3 काछी मोहल्ला स्थित जी प्लस-1 आकार का मकान खतरनाक मकानों की सूची में है। यह मकान शंकरलाल भटावरा के नाम है, जो लगभग 30 बाय 20 फीट क्षेत्रफल पर बना है। मकान पहले से खाली थी। निगम का रिमूवल अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा, लेकिन संकरे क्षेत्र के कारण बुलडोजर गली में नहीं जा सका। मकान मालिक ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे खुद मजदूर लगाकर जर्जर मकान गिरवा रहे हैं। इस पर निगमकर्मियों को भी मकान तोडऩे के काम में लगाया गया। बीओ ने बताया मकान तोडऩे की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हो गई। दूसरी कार्रवाई 18, इमली बाजार स्थित सुधीरकुमार मोदी के घर पर हुई। जी प्लस-1 का यह मकान लगभग 30 बाय 40 फीट क्षेत्रफल पर बना है। उक्त मकान भी पहले से खाली है। काछी मोहल्ला में कार्रवाई के बाद निगम का रिमूवल दस्ता इमली बाजार पहुंचा।
अब तक हट चुके हैं दर्जनभर मकान
निगम ने जून में सर्वे कर शहर के 164 खतरनाक मकान छांटे थे, जिनमें से 27 अतिखतरनाक मकान भी शामिल हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिखतरनाक श्रेणी के गैरविवादित मकान प्राथमिकता से हटाए जाएं। इससे तेज बारिश के दौरान खतरनाक मकान गिरने का खतरा ही नहीं रहेगा। जुलाई से लेकर अब तक निगम करीब दर्जनभर खतरनाक और अतिखतरनाक मकान तोड़ चुका है।