Highlights

भोपाल

दिग्गी-कमलनाथ के बाद बडे़ नेताओं का लोकसभा लड़ने से इनकार

  • 09 Feb 2024

दिल्ली में आज होगी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग, बायोडाटा लेकर पहुंचे पटवारी, सिंघार
भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव बड़ी चुनौती है। पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। दोनों सीनियर लीडर्स के बाद कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव के लिए दमदार चेहरों का चयन करना बड़ी चुनौती बन रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सारे बायोडाटा लेकर दिल्ली पहुंचे हैं।
आज होगी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आज 11 बजे से कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में मप्र की 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। मप्र की 29 सीटों के लिए नियुक्त समन्वयकों के सामने जिन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी की है। और विधानसभा स्तरीय बैठकों में जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं उन नामों पर आज दिल्ली में चर्चा होगी। गुरुवार को भी एमपी की सीटों के नामों का पैनल नहीं बन सका, अब दिल्ली में ही कुछ निर्णय हो सकता है।
ये नेता नहीं लड़ना चाहते लोकसभा का चुनाव
कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, दीपक जोशी, तरुण भनोत, नारायण सिंह पट्‌टा, संजय शर्मा, अरुण यादव, विशाल पटेल, सहित कई अन्य ऐसे नेता जिनको लोकसभा का चेहरा माना जा रहा है। कई ऐसे सीनियर लीडर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
इन सीटों पर ये नाम प्रमुखता से आए सामने
मुरैना - डॉ. गोविंद सिंह, नीटू सिकरवार, अतुल चौहान
भिंड- देवाशीष जरारिया, फूल सिंह बरैया
ग्वालियर- अशोक सिंह, रामसेवक गुर्जर, प्रवीण पाठक
गुना- वीरेंद्र रघुवंशी, राव यादवेंद्र यादव, केपी सिंह कक्का जू
सागर - प्रभु सिंह ठाकुर, अरुणोदय चौबे, आनंद अहिरवार
टीकमगढ़ - किरण अहिरवार, पंकज अहिरवार, अरविंद खटीक, संजय कसगर
दमोह- रामसिया भारती, हर्ष यादव, जया ठाकुर, तरवर लोधी
खजुराहो - आलोक चतुर्वेदी, लखन लाल पटेल, कविता राजे
सतना - नीलांशु चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा
रीवा - अजय मिश्रा , राजेंद्र मिश्रा, सुखेंद्र सिंह बन्ना
सीधी - सोनम सिंह, ज्ञानेंद्र द्विवेदी
शहडोल- फुंदे लाल मार्को, यशोदा सिंह पटले, तिलक राज सिंह
जबलपुर - तरुण भनोट, अंजू बघेल, दिनेश यादव
मंडला- अशोक मर्सकोले, ओमकार मरकाम, नारायण सिंह पट्टा
बालाघाट - हिना कावरे, सम्राट सरसवार
छिंदवाड़ा- नकुल नाथ
होशंगाबाद- गिरजा शंकर शर्मा, रामेश्वर नीखरा
विदिशा - प्रताप भानु शर्मा, अनुमा आचार्य, शशांक भार्गव, आनंद जाट
भोपाल - जीपी माली, श्याम श्रीवास्तव, संगीता शर्मा, अवनीश भार्गव, ऋचा गोस्वामी, गोविंद गोयल
राजगढ़ प्रियव्रत सिंह, रामचंद्र दांगी, लक्ष्मण सिंह
देवास विपिन वानखेड़े, कमल चौहान
उज्जैन महेश परमार, रामलाल मालवीय
मंदसौर नवकृष्ण पाटिल, नंदकिशोर पटेल, विपिन जैन
रतलाम कांतिलाल भूरिया, हर्षविजय गहलोत, जेवियर मेड़ा
धार सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, महेंद्र कन्नौज, राधेश्याम मुवेल
इंदौर जीतू पटवारी, सत्यनारायण पटेल
खरगोन ग्यारसी लाल रावत, पोर लाल खरते
खंडवा राजनारायण सिंह पुरनी, अरुण यादव, सुरेंद्र सिंह शेरा, पूनम पटेल, अवधेश सिसोदिया
बैतूल रामू टेकाम, धरमू सिंह सिरसाम