Highlights

बात मुद्दे की

बदले तेवर में नजर आए दिग्गी राजा?

  • 28 Oct 2022

             गत दिवस दिग्गी राजा अल्प प्रवास पर शहर में आए थे... लेकिन प्रवास के दौरान उनके वे तेवर नजर नहीं आए... जिनके लिए उनको जाना और पहचाना जाता है... दिग्गी राजा के बारे में मेरी हमेशा से यह मान्यता रही है कि... वे जिस शहर में जाते हैं ... वहां राजनैतिक और अखबारों के लिए हलचल हो जाती है... बल्कि यह कह सकते हैं कि अखबार वाले और राजनीति करने वाले... पक्ष विपक्ष दोनों दल दिग्गी राजा का इंतजार करते हैं... के कब आएंगे... और कुछ मसाला उन्हें मिलेगा... परंतु हर बार से पलट नजर आए दिग्गी राजा क्यों...यह समझ नहीं आया... ।
               लंबे समय से राजासाहब को मैं भी जानता हूं ... और सभी जानते हैं... दिग्गी राजा और हलचल एक दूसरे के पूरक हे... जहां दिग्गी राजा वहां राजनीतिक हलचल  अवश्य ही होती है ... इस बार  उनकी इंदौर यात्रा ने... सभी को निराश किया है... उनके प्रिय मित्र कैलाश जी पर भी... उन्होंने इस बार कुछ नहीं कहा... अखबार वालों ने शायद कुरेदा जरूर... लेकिन वह शायद टाल गए...।
                एक होटल हुए छोटे से इस कार्यक्रम में... सांसद श्री विवेक तनखा को आना था... दिग्गी राजा भी मौके पर आ गए.. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए कई जानकारियां ... उन्होंने दी... मोदी जी  और मध्य प्रदेश सरकार पर   तीखी टिप्पणियां की... । अटल उनकी मुख्य मंत्री रहते काफी तारीफ करते थे... यह भी उन्होंने सभी को बताया...... और एकदम से शांत सा उद्बोधन उनका रहा...।
              यह सभी के लिए चौक आने वाला था ... और धीरे-धीरे होटल्स नीचे आना और गाड़ी में बैठ कर रवाना होना... यह तो दिग्गी राजा की शैली नहीं है.. ना किसी के कंधे पर हाथ रखा... न किसी के सिर परक्षहाथ  रखा...  ना किसी को अलग कोने में ले जाकर कान में कुछ कहा... 1 को छोड़कर... ना किसी के लिए कोई फूक मारा ... ना किसी को ना किसी को तिरछी नजरों से देखा ... ना किसी विशेष नजरिए से मुस्कुराए ... लगा नहीं शहर में दिग्गी राजा आकर गए हैं... फिर भी राजा तो दिग्गी राजा है ... लेकिन मिजाज कुछ बदले से थे ... सभी को अगली यात्रा का रहेगा इंतजार ...। 
एल एन उग्र...।