Highlights

भोपाल

दिग्विजय सिंह ने शुरू की चौथे चरण की तैयारी

  • 10 May 2024

अब खरगोन में करेंगे चुनावी सभा, वीडी शर्मा ने पूछा- कमलनाथ-नकुल कहां हैं
भोपाल । राजगढ़ लोकसभा सीट के मतदान से फ्री होकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने चौथे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। इस लोकसभा चुनाव में पहली बार उन्होंने गुरुवार को रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा की। अब शुक्रवार को खरगोन में सभा करेंगे। दिग्विजय के सक्रिय होने और पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रचार में नहीं दिखने पर बीजेपी सवाल उठा रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीट पर 7 मई को मतदान हुआ था। वोटिंग में राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 75.36% मतदान हुआ। अब तक चुनाव प्रचार के दौरान दिग्विजय सिंह राजगढ़ छोड़कर प्रदेश में दूसरी जगह प्रचार के लिए नहीं गए। यहां तक कि चुनाव लोकल मुद्दों और स्थानीय सांसद तक सीमित रखने की भी कोशिश की।
वीडी बोले- सर्च वारंट निकलेगा, तब पता चलेगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- मीडिया के मित्र मुझसे पूछ रहे हैं कि कमलनाथ जी कहां हैं? तो कह रहे हैं कि हमें ही पता नहीं लग रहा कहां हैं। सर्च वारंट निकलेगा, तभी पता चलेगा।
आदिवासी सीटों पर करेंगे प्रचार
शुक्रवार को दिग्विजय सिंह खरगोन लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते के समर्थन में प्रचार करेंगे। सुबह बड़वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अंजराड़ा, ओसाड़ा, बमनाली फाटे, आवली, सावरीयापानी, बोकराटा, गंधावल, राजपुर में नुक्कड़ सभा करेंगे।
दिग्विजय ने अकेले संभाली प्रचार की कमान
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह करीब 33 साल बाद परंपरागत राजगढ़ सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने चुनाव में बड़े नेताओं की सभा से परहेज किया। राजगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की सभा नहीं हुई। प्रदेश के बाहर के नेताओं में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ही दो-दो सभा की। इनके अलावा, दिग्विजय सिंह खुद ही प्रचार करते रहे।