इंदौर । खजराना इलाके में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच और पुलिस ने दबिश मारकर एक घर से 100 से ज्यादा घरेलू गैस टंकियां जब्त की थीं मामले में पुलिस ने इंदौर और देवास के दो गैस एजेंसी संचालको सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खजराना थाने में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिव सुंदर व्यास की शिकायत पर असद शेख और अथर शेख दोनों निवासी खिजराबाद सहित नंदकिशोर विश्वकर्मा संचालक अन्नपूर्णा गैस एजेंसी देवास , हाकर राजेश जायसवाल और इंदौर के शिवानंद गैस एजेंसी के मालिक अभिलाष चौरसिया के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना इलाके के रहवासी बस्ती में बड़ी मात्रा में गैस टंकियां इक_ी कर घरेलू गैस टंकी से कमर्शियल गैस टंकिया बनाई जा रही हैं। अगर यहां कोई हादसा होता तो बडी जनसंख्या प्रभावित हो जाती। मौके पर दबिश में 100 से ज्यादा गैस सिलेंडर मिले। असद और अतहर ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि देवास की गैस एजेंसी संचालक द्वारा टंकियां हाकर के माध्यम से भेजी जाती हैं और टंकियां बनाकर इंदौर के शिवानंद गैस एजेंसी संचालक को वह लोग देते हैं। जांच के बाद सभी को मुलजिम बनाया गया है।
इंदौर
दो गैस एजेंसी संचालको सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, मामला खजराना में मिली गैस टंकियों का
- 17 Feb 2024