Highlights

इंदौर

दो घंटे के लिए लगाया ताला, हो गई चोरी, बेटी के पूजा में गई थी मां

  • 07 Sep 2023

इंदौर। मल्हारगंज इलाके में रहने वाली महिला ने घर पर दो घंटे के लिए ताला लगाया और अपनी बेटी के यहां पर पूजा के कार्यक्रम में शामिल होने चली गई। इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने बताया कि वारदात पेनजान कॉलोनी में रहने वाली केसरबाई साहू पाति राम प्रसाद के घर हुई। केसरबाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी पेनजान कॉलोनी में ही रहती है। मंगलवार को उसके घर पर पूजा थी, वह पूजा में शामिल होने के लिए अपने घर पर ताला लगाकर बेटी कौशल्या के घर चली गई थी। करीब 2 घंटे बाद वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखी गैस टंकी और अन्य सामान गायब था। कोई बदमाश उसे चुरा ले गए। माना जा रहा है किसी बदमाश ने नजर रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।