Highlights

इंदौर

दो घंटे में मूक बधिर, नाबालिग को ढूंढ निकाला

  • 16 Apr 2022

इंदौर। पुलिस थाना राऊ पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा जो करीब 11. साल का है ,जो मुकबधिर,मंदबुध्दि है  करीब शाम  5.00 बजे से अपने घर से लापता है  अपने घर का रास्ता भटक गया जो राऊ मे कही घुम रहा है जिसके परिजन उसे तलाश रहे है।
पुलिस थाना राऊ के स्टाफ को सूचना प्राप्त होने पर मामले की गम्भीरता देखते हुए  बच्चे की  तलाश हेतु 10 से ज्यादा पुलिस स्टाफ लग गये ।बच्चे की तलाश हेतु उसके हुलियानुसार इन्दौर जिले के सभी थानो को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से प्रसारण किया गया ।करीब दो घण्टे बच्चे की तलाश करते बच्चा राऊ बस स्टेण्ड संगम पान कार्नर  के पास मिला जिसे  प्रआर.1122 निलेश सुरालकर व आर.503 राजू रावत थाने पर लेकर आये । जहा पर बच्चे के  पिता अंकित पिता स्व. लक्ष्मण यादव उम्र 39 साल निवासी श्रमिक कालोनी विकास स्वीट्स के पीछे राऊ  आये । लापता बच्चा ध्रुव पिता अंकित यादव उम्र 11 साल निवासी श्रमिक कालोनी राऊ को उसके पिता अंकित यादव के सुरक्षित सुपुर्द किया गया ।बच्चों के सुरक्षित मिलने से उसके पिता  काफी खुश हुए एवं पुलिस को धन्यवाद दिया ।