इंदौर । हीरानगर में एक पीडि़त ने सूचना दी कि उनकी नाबालिग बेटी गुस्सा होकर घर से चली गई है। बेटी का फोटो और अन्य जानकारी लेकर पुलिस टीम ने उसकी तलाश की करीब दो घंटे बाद पुलिस ने उस किशोरी को तीन इमली बस स्टेंड से ढूंढ निकाला वह बस में बैठकर कहीं ओर जा रही थी।
किशोरी से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। वह तो परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर जा रही थी। किशोरी के सुरक्षित मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। आपरेशन मुस्कान के तहत हुई इस कार्रवाई को लेकर परिजनों ने अभियान की भी प्रशंसा की है।
नौ साल का बालक भी मिला
एक अन्य मामले में पुलिस थाना सदरबाजार पर अयाज अहमद पिता निहाल अहमद ,साउथ ग फुर खां की बजरिया ने बताया कि उनका नाबालिक बालक ऐमान फारुकी उम्र 09 साल दोपहर से बिना बताये घर से कही चला गया, जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल कन्ट्रोल रुप को सूचित कर उक्त बालक के बारे मे प्रसारण करवाया गया एवं बालक के फोटो को विभिन्न वाट्सएप ग्रुप मे प्रसारित करवाया गया तथा थाने से टीमे बनाकर उक्त बालक की तलाश मे रवाना किया गया। गुमशुदा बालक/बालिकाओं के प्रकरण में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र मे गुमशुदा बालक के फोटो दिखाकर तलाश किया गया । टीम द्वारा गुमशुदा बालक के माता पिता को साथ मे लेकर पढऱीनाथ क्षेत्र मे तलाश करते बालक ऐमान फारुकी, पढऱीनाथ मच्छीबाजार क्षेत्र मे घूमता मिला जिसने पूछने पर बताया कि वह घर का रास्ता भटक गया था। पुलिस ने मात्र 6 घंटे में गुमशुदा बालक को ढूंढकर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया ।
इंदौर
दो घंटे में ही लापता नाबालिग को ढूंढ निकाला
- 02 Apr 2022