Highlights

इंदौर

दो घायलों ने दम तोड़ा

  • 22 Jul 2021

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में घायल हुई एक वृद्धा और एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पहली घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र की है। चंदन नगर में रहने वाली भूरीबाई पत्नी कालू तलवारिया को बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वृध्दा टावर चौराहे पर सड़क पार करते हुए जा रही थी, सिग्नल के पास पहुंचते ही भंवरकुआं चौराहे की तरफ से आ रहे बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक वहां से भाग गया। लोगों ने बाइक चालक का नंबर लिख लिया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इसी प्रकार पेडमी काकड़ मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। खुडैल पुलिस मुताबिक 18 जून को पेडमी काकड़ मोड़ से अशोक पटेल बाइक से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अशोक पटेल नीचे गिर गए और उनके सिर, मुंह, पैर पर गंभीर चोट आई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान अशोक ने कल दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वृद्ध की मौत के बाद आई बस चालक पर केस
तेज रफ्तार आईबस की चपेट में आए वृद्ध की मौत के बाद पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजयनगर पुलिस के अनुसार घटना दो दिन पूर्व एमआर-09 लोटस के समीप हुई। आईबस का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था तभी उसने दतात्रेय पिता कृष्णराव निवासी खजराना को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आईबस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।