Highlights

इंदौर

दो चोर पकड़ाए, लाखों का माल बरामद

  • 09 Mar 2024

इंदौर। परदेशीपुरा की क्लर्क कालोनी में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी सहित अन्य माल बरामद कर लिया है। जब्त माल की कीमत करीब साढे पांच लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
  एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि 2 ंमार्च को फरियादी तनमय पिता कृष्ण चंद शर्मा निवासी क्लर्क कालोनी ने परदेशीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने पत्नी के साथ 1 मार्च को मंदिर दर्शन करने गया था जब घर लौटा तो देखा कि घर का सामान अस्त व्यस्त था । अलमारी में रखे पुराने पुस्तैनी सोने व चांदी के आभूषण व नगदी 1 लाख 20 हजार रूपए गायब थे। परदेशीपुरा पुलिस ने  प्रकरण दर्ज किया था।  टीम गठित करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस पर पुलिस को सूचना मिली कि क्लर्क कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश गोरीनगर का रहने वाला प्रतीक सूर्यवंशी है। पुलिस ने प्रतीक सूर्यवंशी की आपराधिक कुंडली चेक की तो उस पर कई अपराध दर्ज होना पाया। इस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। प्रतीक सूर्यवंशी ने बताया कि उसने अपने साथी चेतन उर्फ छोटू चौधरी निवासी ट्रेजर टाउन शिप बिजलपुर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मालवा मिल चौराहा से जुपिटर मोटरसायकल भी चुराना कबूल किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है।