Highlights

अलवर

दो डॉक्टर गलत MLC रिपोर्ट बनाने के मांग रहे थे 1 लाख, हुए गिरफ्तार

  • 27 May 2024

अलवर. अलवर के भिवाडी में एसीबी की टीम ने रविवार को  जिले के थानागाजी के प्रतापगढ सीएचसी में कार्रवाई कर गलत एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते प्रतापगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा एवं डाॉ समर्थलाल और एक मेडिकल दुकानदार सुनील गोयल को रंगे हाथ गिरफतार कर लिया. डॉक्टरों ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसमें से 15 हजार रुपये डॉक्टर पहले ले चुके थे.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की अलवर द्वितीय हाल भिवाडी इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि थाना प्रतापगढ में दर्ज मारपीट के मुकदमें में गंभीर चोटों की एमएलसी रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में डॉ समर्थलाल मीणा व डॉ योगेश शर्मा दोनों चिकित्साधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़ जिला अलवर की ओर से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि की डिमांड की गई है. इसके लिए उसको परेशान किया जा रहा है.
 इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी अलवर द्वितीय भिवाडी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायतकर्ता ने दलाल व डॉक्टर को फोन किया. इस दौरान रिश्वत की राशि कम करने व उनके हिसाब से रिपोर्ट बनाने को लेकर बातचीत हुई.
साभार आज तक