Highlights

भोपाल

दो-तीन दिन बारिश की एक्टिविटी कम

  • 25 Jul 2023

हरदा, बुरहानपुर, देवास में तेज पानी गिरने का अनुमान
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक बारिश की एक्टिविटी कम रहेगी। ऐसा एक्टिव सिस्टम के स्ट्रॉन्ग नहीं से होगा। कुछ जिलों में नमी की वजह से तेज बारिश जरूर हो सकती है। मंगलवार को हरदा, बुरहानपुर और देवास में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर मौसम खुला रहेगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में साइक्लोनिक सकुर्लेशन, ट्रफ लाइन गुजर रही है, लेकिन ये उतने स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। इस कारण अगले दो से तीन दिन तक मौसम खुला रहेगा। अगला सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
दमोह में तालाब फूटा, दो गांव डूबे
दमोह में तेंदूखेड़ा? ब्लॉक के तारादेही रोड पर सोमवार रात तालाब फूटने से दो गांव डूब गए। पौड़ी और जेतगढ़ गांव में घरों की छतों तक पानी है। खेत जलमग्न हैं। तहसीलदार मोनिका वाघमारे और पुलिस - प्रशासन की टीम रात में ही मौके पर पहुंची। दोनों गांव समय रहते खाली करवा लिए गए। रात 11 बजे? तक तालाब का एक बड़ा हिस्सा बह? चुका था। तहसीलदार के मुताबिक, ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि तालाब से हल्का पानी? लीकेज हो रहा है, लेकिन शाम को? सूचना आई कि पानी तेजी से? बहने लगा है। तालाब से? सबसे नजदीक पौड़ी और जेतगढ़ गांव? पड़ता है। तालाब जल संसाधन विभाग का है। 30 साल पहले बना था।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा बारिश
नर्मदापुरम 2.59 (बारिश इंच में)
नरसिंहपुर 1.73
छिंदवाड़ा 0.85
सीधी 0.21
शिवपुरी 0.07
दमोह 0.07
पचमढ़ी 0.06
रतलाम 0.03
सागर 0.02
उज्जैन 0.01
भोपाल 0.007
(आंकड़े सोमवार सुबह 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे की बारिश के)
पश्चिमी हिस्से में 24% बारिश ज्यादा
वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरआॅल 13% बारिश ज्यादा हुई है। पूर्वी हिस्से में औसत के बराबर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्से में 24% बारिश ज्यादा हो चुकी है। सिवनी में सबसे ज्यादा 27 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सतना में 8 इंच से भी कम बारिश हुई है।
इन जिलों में 20 इंच से ज्यादा
नरसिंहपुर, इंदौर और सीहोर में आंकड़ा 24 इंच से ज्यादा है। छिंदवाड़ा, मंडला, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम और रायसेन में 20 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
इन जिलों में 16 इंच से ज्यादा: आगर-मालवा, बैतूल, देवास, नीमच, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर।
इन जिलों में सबसे कम बारिश: सतना में सबसे कम बारिश हुई। सिंगरौली, रीवा, अशोकनगर, दतिया में 10 इंच से भी कम बारिश हुई है।
मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
भारी बारिश: हरदा, बुरहानपुर, देवास में तेज बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन व अन्य जिले।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
भोपाल: मौसम खुला रहेगा। इस दौरान गर्मी और उमस का असर भी रहेगा। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
इंदौर: तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम खुला होने से गर्मी का असर रहेगा।
ग्वालियर: यहां भी हल्की बारिश हो सकती है। संभाग में मौसम खुला रहेगा।
जबलपुर: कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। बाकी जगहों पर धूप खिली रहेगी।
उज्जैन: हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी जगहों पर गर्मी और उमस का असर रहने का अनुमान है।